बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की तैयारी, कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर(Third Wave) से व्याप्त खतरों की आशंका के बीच भारत बायोटेक (Bharat Biotech)और आईसीएमआर (ICMR) की बनाई कोविड वैक्सीन(covid Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxin) का ट्रायल 10 से 12 दिनों के भीतर 2 से 18 वर्ष वाले आयु वर्ग के बच्चों पर शुरू किया जाएगा.
स्वास्थ्य मामलों पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. पॉल ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of India) ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. जहां तक मुझे जानकारी है, अगले 10 से 12 दिनों में कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा.


दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर केंद्र सरकार ने कहा कि तमिलनाडु, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है, जबकि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामलों और संक्रमण दर में गिरावट नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक भारत की कुल आबादी का करीब 1.8 प्रतिशत अब तक कोविड-19 से प्रभावित हुआ है, 98 प्रतिशत आबादी अब भी संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील स्थिति में है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख से ज्यादा है, 22 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से ज्यादा है. बीते 15 दिनों के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई, तीन मई को यह जहां संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत थी, वहीं अब घटकर 13.3 प्रतिशत रह गई है.
मंत्रालय ने कहा कि कई राज्यों में कोविड-19 महामारी का वक्र स्थिर है, समग्र प्रयासों और जांच बढ़ाने के फलस्वरूप यह स्थिर हुआ है. वैज्ञानिक विश्लेषण के मुताबिक पुनरुत्पादन संख्या कुल मिलाकर अब 1 से नीचे है, जिसका मतलब है कि कोविड-19 महामारी का दायरा कम हो रहा है. ऐसे 199 जिले हैं, जहां पिछले दो सप्ताह से कोविड-19 के नए मामलों और नमूनों के संक्रमित आने की दर में लगातार गिरावट आ रही है.

Leave a Comment