संतनगर। आगामी समय में होने वाले नगर निगम पार्षद चुनाव को लेकर क्षेत्र भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिन नेताओं ने चुनाव लडऩे का पक्का मन बना लिया है और उन्हें पार्टी से टिकट मिलने की प्रबल उम्मीद है वो अभी से ही अपने -अपने वार्ड में सक्रिय होकर जन समस्याओं का निपटारा करते हुए जनाधार बनाते जा रहे हैं। इन भावी प्रत्याशियों ने अपने वार्ड की मतदाता सूची निकलवा कर वोट बैंक बनाने के लिए हर पोलिंग बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं की टीमें बनाने के साथ अपने शीर्ष नेताओं से निरंतर संपर्क करना शुरू कर दिया है। चुनाव के वास्तविक धरातल पर जो नेता तैयारियों में जुटे हैं उनमें वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा नेता राहुल राजपूत महेश खटवानी जगदीश आसवानी कांग्रेस से अशोक मारण माधु चांदवानी सोनू तोमर इसी तरह वार्ड क्रमांक 5 भाजपा से राम बंसल राजेश हिंगोरानी चंदू इसरानी कांग्रेस से नानक चंदनानी भारत आसवानी अनिल नायर शामिल है वार्ड क्रमांक 3 जो महिला वार्ड है। वहां से भाजपा नेत्री किरण वाधवानी मुस्कान हीरानंदानी तथा भाजपा नेता सूरज यादव पप्पू राठौर विकास मारण राकेश यादव अपनी पत्नियों के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। वैसे वार्ड क्रमांक 4 व 5 से भाजपा व कांग्रेस में टिकट दावेदारों की लंबी सूची है। इनमें से तो कुछ ऐसे दावेदार भी हैं जिनके पास अभी तक न तो मतदाताओं की सूची है और न ही अपने वार्ड का भौगोलिक ज्ञान है वह सिर्फ अपने आका नेताओं के आश्वासन पर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved