मप्र निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, आज होगी आरक्षण की प्रक्रिया 

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में आज बुधवार को नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 11 बजे से रविन्द्र भवन में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर पालिका निगम के महापौर और नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण पद की प्रक्रिया शुरू होगी। एससी एसटी आरक्षण के बाद 25 फिसदी निकाय ओबीसी के लिए भी आरक्षित होंगे। जबकि 50 फिसदी निकाय महिलाओं के लिए आरक्षित होगे। 
बताते चले कि मप्र में 16 ननि 99 नगर पालिका और 292 नगर परिषद है। चुनाव को लेकर आज नए सिरे से पदों का आरक्षण किया जा रहा है। उपचुनाव के बाद नगरी निकाय चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वहीं आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निश्चित ही सियासी दल चुनाव को लेकर तैयारियां और तेज कर देंगे।

 

Leave a Comment