राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ..भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने डॉ..भीमराव आंबेडकर को (To Dr. Bhimrao Ambedkar) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता बुधवार सुबह संसद भवन पहुंचे और डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ.बीआर आंबेडकर के संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा हैं, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं ने भी बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके कार्यों को याद किया। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बाबासाहेब डॉ..भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Comment