कई देशों के प्रधानमंत्री एक साथ पहुंचे यूक्रेन, जेलेंस्की से की मुलाकात

कीव (Kyiv)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के दो साल पूरे होने पर शनिवार को यहां पहुंचे पश्चिमी देशों के कई नेताओं का स्वागत किया। पश्चिमी देशों के नेता उस वक्त यूक्रेन पहुंचे हैं, जब यूक्रेनी सेना के पास गोला-बारूद और हथियारों की कमी हो गई है और विदेशी सहायता अधर में लटक गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कीव की यात्रा पर पहुंचे। ये सभी नेता रेल मार्ग से एक साथ यहां आये।


नेताओं के यूक्रेन पहुंचते ही रूस ने किए हवाई हमले
जेलेंस्की ने होस्टोमेल हवाई क्षेत्र से इन नेताओं के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। दक्षिणी शहर ओडेसा में एक आवासीय इमारत पर रूसी ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत के तुरंत बाद पश्चिमी नेता यहां पहुंचे। इन नेताओं के यूक्रेन पहुंचने से पहले शुक्रवार शाम को रूस के ड्रोन हमले में ओडेसा शहर स्थित एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं घायल हुई हैं।

Leave a Comment