भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं। जमीन से लेकर आसमान और तालाब तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में है। एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खूफि या एजेंसी, मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फ ोर्स भी शहर में तैनात हंै। 2 आईजी और 20 एसपी के साथ एमपी पुलिस की बड़ी टीम पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफि या एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए राज्य और केंद्रीय की खूफि या एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
आंतरिक सुरक्षा की पहली लेयर में एसपीजी कमांडो की तैनात किये गए हैं। दूसरी और तीसरी सुरक्षा लेयर में एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफि या एजेंसी, सेंट्रल पैरामेलेट्री फ ोर्स के जवान की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल से 2 से 5 किलोमीटर के दायरे में हॉक फ ोर्स के कमांडो के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे। 2 आईजी, 5 डीआईजी, 20 एसपी, 35 एडिशनल एसपी, 80 डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रशासन ने शहर भर के आयोजनों को आज रद्द करने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है।
ऐसे है पीएम की सुरक्षा के इंतजाम
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था की पूरी रिहर्सल की। रिहर्सल के दौरान जो कमियां मिली उन्हें भी दूर किया गया। आज पीएम नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसलिए एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से लेकर जंबूरी मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बहुमंजिला इमारतों पर पुलिस फ ोर्स तैनात कर दिया गया है। दूरबीन और ड्रोन से आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा पर नजऱ रखी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved