आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान एक शख्स की मौत, पुलिस का भगदड़ के दावे से किया इनकार

अद्दांकी (Addanki) । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापटला जिले (Bapatla district) में रविवार को युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) की एक चुनावी जनसभा हुई। इस दौरान एक व्यक्ति की संभवत: शरीर में पानी की कमी होने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने रेड्डी की जनसभा में भगदड़ मचने और इससे उस व्यक्ति की मौत होने के आरोपों को खारिज कर दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान मुरली कृष्ण के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को रैली स्थल से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वहां कोई भगदड़ नहीं मची थी। वह (मुरली कृष्ण) नशे की हालत में था। हमें संदेह है कि उसकी मृत्यु गर्मी के मौसम के कारण पेट से जुड़ी समस्या से या शरीर में पानी की कमी होने के चलते हो गई होगी।’ पुलिस ने कहा कि यह नहीं पता कि जनसभा के दौरान मुरली कृष्ण कहां खड़ा था। अधिकारी ने कहा कि वहां कोई भगदड़ नहीं मची थी, मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं। दरअसल, मुरली की मौत के बाद इस तरह की बातें सामने आ रही थीं कि भगदड़ के चलते यह घटना हुई।

नागपुर में बर्तन वितरण कार्यक्रम में मची थी भगदड़
बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शनिवार को ऐसा ही हादसा हुआ था। यहां निर्माण श्रमिकों के लिए भाजपा की ओर से आयोजित बर्तन वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई थी, जिससे 65 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। कोतवाली थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेश्मिबाग क्षेत्र के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई। लोग सुबह 5 बजे के आसपास ही कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए और लाभार्थियों के लिए द्वार खोले जाने तक भारी भीड़ जमा हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही भीड़ अंदर घुसी कुछ महिलाएं गिर गईं और उन्हें चोटें आईं।

Leave a Comment