जनता ने कहा, अधिकारी-कर्मचारी बेखौफ, मनमानी से करते हैं काम

  • विधायक के जनता दरबार में शिकायत करने वालो की रही भीड़
  • बिना रिश्वत काम नहीं करते अधिकारी कर्मचारी
  • सहज रूप से सुनी विधायक ने समस्याएं

सिरोंज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में आम आदमी को अपना काम करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है तथा क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा हमेशा भ्रष्टाचार करने वाले आम जनता को परेशान करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं डांट फटकार लगाते रहते हैं फिर भी कई भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी कर्मचारी अपने रवैए में सुधार करते हुए दिखाई नहीं दे रहा है तभी तो विधायक के जनता दरबार शिकायतों का अंबार लग गया। कई कर्मचारी अधिकारी अपनी मनमर्जी से काम को अंजाम दे रहा है।


कई बाबू उसे लेकर कई पटवारी अधिकारी छोटे-छोटे काम के लिए पैसे मांगते हैं पैसे नहीं देने पर इनके काम नहीं किए जाते हैं गरीब वर्ग के लोगों को तो खुलेआम परेशान करने का काम अधिकांश विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है शायद ही ऐसा कोई विभाग होग जहां पर बगैर लेनदेन के आम आदमी का काम हो पाता हो तभी तो सोमवार को विधायक उमाकांत शर्मा ने जैसे ही जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने का ऐलान किया तो उनके पास शिकायत करने वालों का जनसलाब उमड़ पड़ा इतनी भीड़ थी कि शिकायत कर्ताओं को अपनी शिकायत करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा तब जाकर इनका नंबर विधायक के पास शिकायत करने के लिए आ पाया पीडि़तों ने अपनी अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखते हुए अपनी परेशानी बताई जिनको सुनने के बाद विधायक ने शीघ्र ही निराकरण करवा कर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन पीडि़तों को दिया साथ ही कहा कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी को काम करवाने के लिए पैसे ना दें यदि पैसे मांगते हैं तो उनको टेप करने और मुझे बताएं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर हम सख्त कार्रवाई करवाएंगे।

सहज रूप से मिले विधायक
क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए विधायक घर के बाहर से बाहर धूप में बैठे एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुनी इससे पहल 200 से अधिक लोगों ने आवेदन देने के पंजीयन कराया।
विधायक उमाकांत शर्मा से शिकायत करने के लिए अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण आए थे। विधायक ने सभी से भेंट करके अधिकांश समस्याओं का तत्काल ही निराकरण कराया। वहीं कई मांगों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मूर्त रूप दिलाने की बात कही है। मुलाकात का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

फोटो-2

Leave a Comment