Punjab: कनाड़ा से आतंकी डल्ला को भारत लाने का रास्ता साफ, NIA की याचिका मंजूर

चंडीगढ़ (Chandigarh)। कनाडा (Canada) में बैठकर पंजाब में आतंकी गतिविधियों (Terrorist activities in Punjab) को अंजाम देने वाले आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला (Terrorist Arshdeep Singh alias Arsh Dalla) को कनाडा से भारत लाने का रास्ता साफ (The way is clear to bring it to India) हो गया है। इस संबंध में एनआईए ने मोहाली की विशेष कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है।

एनआईए की विशेष कोर्ट ने कहा कि आरोपी अर्श डल्ला के खिलाफ एनआईए ने अपराधी के प्रत्यर्पण की मांग की थी। उसके खिलाफ 31 मई 2022 इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। आरोपी के प्रत्यर्पण अनुरोध भेजने के साथ कनाडा के अधिकारियों से पत्र के माध्यम से एक संचार भी प्राप्त हुआ है। उक्त परिस्थितियों में एनआईए के अनुरोध पर आरोपी के प्रत्यर्पण की याचिका पर आधिकारिक मुहर लगा दी है।

Leave a Comment