राफेल नडाल ने मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया

 

मैड्रिड। विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने मैड्रिड ओपन (Madrid open) के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने बुधवार रात खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में हमवतन कार्लोस अल्कारे (Carlos alcare) को शिकस्त दी।  

टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय नडाल ने अल्कारेज को 6 -1, 6 -2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीसरे दौर में अब नडाल का सामना क्वालीफायर ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के एलेक्सी पोपरीन (Alexey Poprine) और 14 वीं सीड जेनिक सिनर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

अल्कारे के खिलाफ नडाल ने पहले सेट में ही 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने इस सेट में 15 में से 12 अंक अर्जित किए। स्पेनिश खिालाड़ी ने इसके बाद दूसरे सेट में भी अपनी लय कायम रखते हुए आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Leave a Comment