राघव चड्ढा ने की लंदन में खालिस्तान समर्थक सांसद से मुलाकात, AAP पर भड़की भाजपा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) की ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत गिल (British Labor MP Preet Gill) से मुलाकात पर सवाल उठाया है। भगवा पार्टी ने खालिस्तान अलगाववाद की वकालत करने वाले और सामाजिक तौर पर भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने वाले नेता से मिलने के लिए आप सांसद की निंद की है। आपको बता दें कि राघव चड्ढा के बारे में कहा जाता है कि वे इन दिनों आंखों के इलाज के लिए लंदन में हैं।

भाजपा लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पत्नी की इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं जिसमें वह कहती हैं कि देश के अंदर और बाहर ऐसी कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं।

अमित मालवीय ने राघव चड्ढा और गिल की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। बीजेपी नेता ने लिखा, “वह शायद यह बताना चाहती हैं कि आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत के गिल के साथ क्या कर रहे हैं। गिल खुले तौर पर अलगाववाद की वकालत करते हैं। ब्रिटेन भारत विरोधी अभियान के लिए के लिए धन जुटाते हैं। लंदन में इंडिया हाउस के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए फंड देते हैं। लगातार भारत और मोदी विरोधी पोस्ट करते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू विरोधी सामग्री भरी हुई है।”

उन्होंने पूछा- दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का क्या हुआ? क्या ‘दिल्ली मॉडल’ एक दिखावा है? वह अपनी आंखों की सर्जरी विदेश में क्यों करवा रहे हैं, दिल्ली सरकार के अस्पताल में क्यों नहीं?

Leave a Comment