विदेश जाकर भारत की छवि खराब करते हैं राहुल गांधी : रविशंकर प्रसाद


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर राजनीतिक निशाना साधते हुए (Taking Political Dig) भाजपा वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश मे संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं (Insults the Constitutional Institutions in the Country) और विदेश जाकर (By Going Abroad) भारत की छवि खराब करते हैं (Spoils India’s Image) ।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा भारत के जीडीपी अनुमान को लेकर दिए गए पिछले बयान की आलोचना करते हुए कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया का ब्राइट स्पॉट बनी हुई है, दुनिया के बड़े देशों के मुकाबले भारत में मुद्रास्फीति दर भी कम है लेकिन राहुल गांधी ने भारत की अर्थव्यवस्था और जीडीपी को लेकर क्या कहा था। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में घूम रहे हैं, कहते हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लेकर आए हैं, लेकिन वो भारत की विकास यात्रा को लेकर दुनिया में नफरत का बाजार और अविश्वास का बाजार फैला रहे हैं।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का मोहब्बत का पैगाम एक बहाना है, नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत में हो रहे विकास के खिलाफ दुनिया में नफरत का बाजार फैलाना राहुल गांधी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जीडीपी के आंकड़ों ने राहुल के नफरत के बाजार के झूठ को रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी की बात देश के अंदर कोई नहीं सुनता है जो उन्हें विदेश में जाकर भारत की आलोचना करनी पड़ती है।

उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के दौरान भारत की विकास गाथा और अर्थव्यवस्था को लेकर कई उपलब्धियों का हवाला देते हुए और यूपीए सरकार के कार्यकाल से इसकी तुलना करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस की भी आलोचना की। उन्होंने राहुल गांधी को भारत के विकास से जुड़े रिपोटरें को भी खुले मन से पढ़ने की हिदायत दी। प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके प्रधानमंत्री होने की सच्चाई को राहुल गांधी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए नफरत के कारण वो इस तरह की बातें बोलते रहते हैं।

Leave a Comment