गोल्ड तस्करी के शक में छापा, 10 किलो से ज्यादा सोना बरामद

पटना। बिहार के बेगूसराय (Begusarai of Bihar) में तस्करी के शक में पटना (Patna) DRI टीम ने गंगा ज्वेलर्स पर छापेमारी कर 10 किलो से अधिक सोने के गहने (Gold ornaments above 10 kg) बरामद किए। संचालक पवन सोनी फरार हो गया है।

तस्करी के शक में DRI का छापा
वहीं प्रतिष्ठान का मालिक फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमार कार्रवाई जारी है। हालांकि DRI की टीम फिलहाल कुछ भी खुलकर बत नहीं रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर डीआरआई ने भारी मात्रा में स्वर्ण गहने बरामद किए गए थे। इसकी पड़ताल में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण तस्करी के सुराग मिले।

गिरफ्तार आरोपी ने लिया था पवन सोना का नाम
फिर आगे की जांच में इसके तार बेगूसराय के गंगा ज्वेलर्स से जुड़ते चले गए। कोलकाता एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी। उसने भी पूछताछ  में सराफा व्यवसायी पवन सोनी का नाम लिया था। डीआरआई ने उसकी दुकान में पांच घंटे तक छापेमारी की। दुकान से बरामद कागजात एवं गहने की जांच की जा रही है।

Leave a Comment