लाबी स्थानांतरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

उज्जैन। प्लेटफार्म नंबर एक पर एकीकृत क्रू लॉबी के सामने अत्यधिक संख्या में रेलवे लोको पायलट व गार्डों ने एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम व वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक के विरुद्ध उज्जैन लॉबी को इंदौर स्थानान्तरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। समस्त रेल कर्मचारियों ने उज्जैन लॉबी के स्थानान्तरण के सम्बंध में 20 मार्च को जारी किए गए आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की। समस्त रेल संगठनो के पदाधिकारियों व रनिग स्टाफ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उपरोक्त आदेश निरस्त नही किए जाते है तब तक धरना, प्रदर्शन, आंदोलन जारी रहेगा। मण्डल के अधिकारीगण मीडिया को मनगढ़ंत आंकड़े व फायदा बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। सही आकंड़ों को देखकर उज्जैन के आर्थिक व कर्मचारियों के हित में सांसदों, कैबिनेट मंत्री, विधायक के लिखे गए पत्रों पर आज दिनांक तक मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम ने कोई भी संज्ञान नही लिया है व न ही किसी भी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का कोई संतोषजनक जवाब दिया है।


मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा संगठनों के पदाधिकारियों को यह संदेश दिया गया है कि इस मुद्दे में हम किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीे करेेगे। आज के प्रदर्शन के समय मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम रेलवे के उच्चाधिकारी के साथ उज्जैन भ्रमण में व्यवस्त रहे किंतु कर्मचारियों से किसी प्रकार से सम्पर्क नहीं किया गया। इस मौके पर उज्जैन रेलवे कर्मचारियों ने उज्जैन बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के अंतर्गत एस.एस.शर्मा के नेतृत्व में अपनी समस्याओं और रेल्वे को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे मे मीडिया को बताया। एस.एस.शर्मा, रवीन्द्र उपाध्याय, कैलाश भवसार, मुत्तन स्वामी, प्रशांत पाठक, नरेंद्र सहगल, अनिल चौबे, मुबारिक हुसैन, राघवेंद्र सिंह, जगदीश मालवीय, मुकेश विजय, अरविंद पाल कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment