रेलवे ने दिया प्लेटफार्म नंबर एक की पार्किंग का ठेका

  • मैजिक, ऑटो और अन्य वाहनों के लिए 2 घंटे का 10 रुपए शुल्क निर्धारित, विरोध शुरू

उज्जैन। रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने वाहन पार्किंग का ठेका 4 साल के लिए निजी ठेकेदार को दे दिया है। ठेकेदार द्वारा यहां वाहन पार्किंग के लिए 2 घंटे का 10 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। इसका विरोध शुरू हो गया है।

रेलवे द्वारा 17 जनवरी से लेकर आगामी 16 जनवरी 2027 तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने वाहन पार्किंग का ठेका फर्म मैसर्स अनिल कुमार जैन को दिया है। ठेकेदार में यहां पार्किंग स्थल पर अपना सूचना बोर्ड भी लगा दिया है। इस पर इस पर ऑटो या अन्य वाहन 2 घंटे के लिए वाहन पार्किंग में रखने के?10 शुल्क निर्धारित किया है। इसका विरोध शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि प्रतिदिन अप डाउन करने वाले लोगों को स्टेशन पर 8 से 10 घंटे अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। ऐसे में उन्हें इस हिसाब से यहां वहां पर करना काफी महंगा पड़ेगा। ऑटो यूनियन के पदाधिकारी भी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा पार्किंग की दर अधिक रखी गई है।

Leave a Comment