बारिश, औसत से ज्यादा लेकिन पिछले साल से अब भी कम

तेज बारिश थमते ही शहर ने ली राहत की सांस, आज भी हलकी बारिश की संभावना, तेज बारिश के बाद पारा भी धड़ाम से गिरा, सामान्य से 8 डिग्री नीचे

इंदौर। शहर में दो दिनों से जारी धुआंधार बारिश ने कल ब्रेक (Break) लिया। इससे शहर ने भी राहत की सांस ली। कल से रुक-रुककर रिमझिम का सिलसिला जारी है, जो आज और आगे भी जारी रहने की संभावना है। दो दिन तेज बारिश को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह बारिश शहर के कोटे को पूरा करने ही आई थी। इस बारिश से शहर का औसत कोटा तो पूरा हो चुका है, लेकिन पिछले साल की तुलना में अब भी शहर में कम बारिश हुई है। वहीं तेज बूंदों के बाद पारा भी धड़ाम से गिरा है। कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम रहा।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच शहर में कुल 7.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। इसके साथ ही यहां बारिश का कुल आंकड़ा 44.8 इंच पर पहुंच चुका है। शहर में बारिश का औसत कोटा 37.5 इंच है। इसकी अपेक्षा इंदौर में 7.3 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है, लेकिन पिछले साल से तुलना करें तो अब तक शहर में 46.4 इंच बारिश हो चुकी थी। इसकी तुलना में अभी 1.6 इंच बारिश कम हुई है। हालांकि पिछले 10 सालों में अब तक हुई औसत बारिश का आंकड़ा 36.8 इंच का ही है, जिससे शहर काफी आगे चल रहा है।

दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान हुआ बराबर
कल तेज बारिश थमने के बाद भी पारा गिरना नहीं थमा और दिन का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस तरह दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 0.6 डिग्री का अंतर रह गया। वहीं कल से तेज हवाओं का दौर भी जारी है। कल हवाओं की दिशा दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी रही और इनकी अधिकतम गति 42 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। आज सुबह से रुक-रुककर हलकी बारिश देखने को मिली है। बादल अभी भी छाए हुए हैं, इसलिए यह दौर जारी रहेगा। लेकिन अब तेज बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इनकार किया है।

Leave a Comment