Election results पर राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी, बोले-किसान आंदोलन ने दिखा दिया अपना असर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में अपनी शानदार जीत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गदगद है, वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है। इन परिणामों को जनादेश मानकर राजनीतिक दल अपनी राय व्यक्त करने में जुट गए हैं। भाजपा इसे सुशासन और जनता के विश्वास की जीत बताया है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता (national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ”लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। किसान आंदोलन ने अपना असर दिखा दिया। हम आशा करते हैं कि जो भी सरकारें बनी हैं, वे सभी अपने-अपने राज्यों में किसानों-मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करेंगी। सभी को जीत की बधाई।”

बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हुए चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। रुझानों में भाजपा सुबह से ही पूर्ण बहुमत के साथ काफी मजबूत बढ़त बनाए रही, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही। उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 7 चरण में मतदान हुआ है।

Leave a Comment