रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्‍या में अयोध्‍या आ रहे रामभक्त, 6 दिनों में आए 15 लाख श्रद्धालु

अयोध्‍या (Ayodhya) । अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या (Ayodhya) में उमड़ रही है। रामलला (Ramlala) के दर्शन के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु नव्य राम मंदिर में आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से अब तक छह दिनों में 15 लाख से अधिक रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आ चुके हैं। अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं हुई है, बल्कि लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राम मंदिर में भक्तों को रामलला के सुगम दर्शन हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई इंतजाम किए हैं।

पहले दिन से उमड़ रही भक्तों की भीड़
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन 23 जनवरी से राम मंदिर आम भक्तों के लिए खुल गया है। पहले दिन ही भक्तों की भारी भीड़ राम मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी थी। पहले दिन 23 जनवरी को 5 लाख रामभक्तों ने भगवान राम के दर्शन किए। अयोध्या नगर से लेकर राम मंदिर परिसर में श्रीराम का जयघोष दिनभर गूंज रहा है। रविवार को करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए।

रोजाना दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या

तारीख श्रद्धालुओं की संख्या
23 जनवरी पांच लाख
24 जनवरी दो लाख
25 जनवरी दो लाख
26 जनवरी ढाई लाख
27 जनवरी दो लाख
28 जनवरी दो लाख

रामलला के दर्शन-पूजन के लिए व्यवस्था
राम मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन-पूजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की देखरेख में रामभक्तों को मंदिर में सुगम दर्शन मिल रहे हैं। राम मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ यूपी से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों से भी लोग अयोध्या आ रहे हैं। राम मंदिर में रोजाना 2 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के दरबार पहुंच रहे हैं और उन्हें रामलला के दर्शन सुगमतापूर्वक हो रहे हैं।

Leave a Comment