किराना व्यापारी से फिरौती मांगने पर पकड़ाने के बाद थाने से भागा, फिर पकड़ाया

इंदौर। किराना व्यापारी से फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। बेटमा पुलिस ने बताया कि मुकेश जैन की गाड़ी का 9 मई को पेट्रोल पंप के पास एक बाइक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

इसके बाद मुकेश जैन को आवास कॉलोनी निवासी राहुल कुमरावत उर्फ लुक्का ने फोन लगाकर धमकाया कि तुम्हारी गाड़ी से जो एक्सीडेंट हुआ उसमें मेरे भाई की मौत हो गई। तुमने अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी भी मौत होगी। जैन ने मामले में पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने जांच की और राहुल को गिरफ्तार किया था। राहुल ने नितिन पटेल के मोबाइल से फोन कर फिरौती मांगी थी। नितिन का मोबाइल उसे रास्ते में पड़ा मिला था। राहुल को जब थाने पर खाना खिलाया जा रहा था, तब वह मौका पाकर भाग गया। बाद में उसे कालीमाता के मंदिर के पास से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment