Ratlam: छोटे भाई की पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, महिला की मौत

रतलाम (Ratlam)। रतलाम के ग्राम ढोढर (Village Dhodhar of Ratlam) में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला (heartbreaking case) सामने आया है। यहां जेठ ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी (younger brother’s wife) के साथ पहले मारपीट की। बाद में घर से बाहर लाकर पेट्रोल डालकर आग लगा (poured petrol and set it on fire) दी, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इधर, महिला की हत्या से नाराज महिला के परिजनों ने जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर आरोपी का मकान तोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

पुलिस के अनुसार, निर्मला के पति प्रकाश ने किसी कारण से रतलाम शहर के सालाखेड़ी चौराहे के समीप करीब 10 महीने पहले खुदकुशी कर ली थी। निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर स्थित ससुराल में ही रह रही थी। मृतका का जेठ आरोपित सुरेश यह मानता था कि उसके छोटे भाई प्रकाश ने निर्मला की वजह से ही आत्महत्या की थी। इसके चलते वह उससे रंजिश रखता था और आए दिन निर्मला से झगड़ा करता था।

आरोपित सुरेश ने शनिवार दोपहर को पहले महिला के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की और फिर उसे घर से बाहर लेकर आया और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

मामले की जांच जारी
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपित जेठ को हिरासत में लेकर थाने ले गए। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। महिला के परिजन जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर धरने पर बैठ गए और आरोपी का मकान तोड़ने की मांग करने लगे। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आरोपित जेठ को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

तीन दिन में महिला को जलाने की दूसरी घटना
तीन दिन में महिला को जलाने का जिले में यह दूसरा मामला है। इसके पहले बुधवार रात नामली थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथगढ़ में मांगूबाई की हत्या कर उसे जला दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि मांगूबाई की हत्या गांव के ही आरोपित कन्हैयालाल और उसके चार अन्य साथियों ने मिलकर की थी।

Leave a Comment