जमा पैसे पर 8.10% का तगड़ा ब्याज दे रहा RBI, जानिए क्या है स्कीम?

नई दिल्‍ली । वैसे तो सिक्योर निवेश (secure investment)के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट, स्मॉल सेविंग स्कीम्स समेत कई ऑप्शन (Option)हैं। हालांकि, कुछ ऑप्शन ऐसे भी हैं जिनकी लोकप्रियता (Popularity)काफी कम है। ऐसा ही एक ऑप्शन भारत सरकार फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (Government of India Floating Rate Bond) है। आप केंद्रीय रिजर्व बैंक के फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इसमें कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। आइए इस स्कीम की ब्याज दर समेत अन्य डिटेल जान लेते हैं।

कितनी है ब्याज दर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 अक्टूबर, 2023 से 29 अप्रैल 2024 की अवधि के लिए भारत सरकार फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2034 (GOI FRB 2034) पर 8.10 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर की घोषणा की है। बता दें कि फ्लोटिंग रेट बॉन्ड ऐसी सिक्योरिटीज हैं जिनकी कोई निश्चित कूपन दर नहीं होती है। इसके बजाय, उनकी कूपन दर परिवर्तनशील है, जो 6 महीनों में समायोजित हो जाती है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से पंजीकृत निवेश सलाहकार श्रीराम जयरामन भी आय चाहने वालों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में फ्लोटिंग रेट बॉन्ड बॉन्ड की सिफारिश करते हैं। वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश पर विचार कर सकते हैं। आरबीआई बॉन्ड में निवेश की ऐसी कोई सीमा नहीं है। यह याद रखना चाहिए कि ब्याज दरें हर छह महीने में एक बार बदल सकती हैं।

Leave a Comment