आरसीबी को एक महीने बाद आईपीएल 2024 में मिली जीत, वसीम जाफर ने किया बुरी तरह ट्रोल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) आखिरकार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने हार के सिलसिले को तोड़े में कामयाब रही। गुरुवार 25 अप्रैल की रात आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ सीजन की अपनी दूसरी जीत का स्वाद चखने को मिला। हालांकि इस जीत के बाद भी पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा। जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमाल मूवी की एक क्लिप शेयर कर पूरी आरसीबी टीम को ट्रोल किया है। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद खूब ठहाके लगा रहे हैं।

बता दें, आरसीबी को एक महीने बाद आईपीएल 2024 में यह जीत मिली है। उन्होंने सीजन का पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता था। इसके बाद टीम को लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब 25 अप्रैल को टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रनों से जीत दर्ज कर सीजन की दूसरी बाजी मारी है।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट गेंदबाजी में चमके जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेटें चटकाई।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ही ओवर में विल जैक्स का शिकार बने। इसके बाद टीम ने पावरप्ले में ही इन फॉर्म अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन का भी विकेट गंवाया। टीम पहले 6 ओवर में ही आधा मैच हार चुकी है। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने लड़ाई लड़ी, मगर वह निर्धारित 20 ओवर में टीम को 171 के स्कोर तक ही पहुंचा सके। हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा।

Leave a Comment