24 घंटे में सर्वाधिक टेस्टिंग और सैम्पलिंग का बना रिकार्ड


– 3522 सैम्पल जांच के लिए लैब भिजवाए तो 2770 की रिपोर्ट जारी की
इन्दौर। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ जिला प्रशासन ने कल एक नया रिकार्ड भी कायम करवाया। जहां सर्वाधिक 2565 नेगेटिव रिपोर्ट आईं, वहीं 2770 टेस्ट 24 घंटे में किए गए। इतना ही नहीं, अब तक की सर्वाधिक सैम्पलिंग भी एक दिन में कल की गई, जब 3522 सैम्पल लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब को जांच के लिए भिजवाए। अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें 8516 पॉजिटिव मिले हैं।

राखी के पहले से ही सभी बाजारों को खुलवा दिया और कल से 56 दुकान के व्यंजनों का जायका इन्दौरिया ने लेना शुरू किया, जहां अच्छी खासी भीड़ भी रही। वहीं कलेक्टर मनीषसिंह ने व्यापारी संगठनों से चर्चा की और बताया कि सभी व्यापारी एसोसिएशन मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि रोजगार की दृष्टि से व्यापार-व्यवसाय भी चलता रहे। एक दिन में सर्वाधिक सैम्पल लेने का रिकार्ड भी कल बनाया गया। हालांकि उसके एक दिन पहले भी 2960 सैम्पल लिए गए थे और मेडिकल कॉलेज के बुलेटिन के मुताबिक 2770 सैम्पलों की जांच में 2565 नेगेटिव और 173 नए पॉजिटिव बताए गए। वहीं 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 3522 सैम्पल भी कल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से हासिल किए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भिजवाया गया। इन्दौर में अभी तक 1 लाख 54 हजार 565 सैम्पलों की टेस्टिंग करवाई जा चुकी है, जिनमें 8516 पॉजिटिव निकले हैं। अभी उपचाररत मरीजों की संख्या 2284 है, जिनमें से लगभग 500 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। शेष अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। कल भी 45 मरीजों को स्वस्थ कर अरबिंदो हास्पिटल से घर भिजवाया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए कि बिना स्वास्थ्य जांच के जिलों में प्रवेश न दिया जाए। खासकर उन पांच जिलों में जहां सर्वाधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इनमें इन्दौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और मुरैना शामिल हैं। इन्दौर में अभी तक घोषित रूप से 333 मरीजों की मौत कोरोना से बताई गई है और 5899 स्वस्थ होकर घर भिजवाए जा चुके हैं। अभी बाजारों के खुलने के बाद मरीजों की संख्या में जो बढ़ोतरी हो रही है, उसके मद््देनजर ही टेस्टिंग और सैम्पलिंग की संख्या बढ़ाई गई है। हालांकि कल जो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें 26 रिपीट पॉजिटिव सैम्पल भी शामिल हैं।

– आज बढ़ सकता है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
कल सरकारी लैब में जांच के लिए 3 हजार 522 सैम्पल भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आज रात तक आना है। कल जांचे गए 2770 सैम्पल में 173 पॉजिटिव आने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आज मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसमें निजी लैब के आंकड़े भी शामिल होंगे।
अभी तक इतनी बड़ी संख्या में सैम्पल कलेक्शन नहीं किया गया है। एमवाय की वायरोलॉजी लैब के पास करीब 2 हजार सैम्पल जांचने की व्यवस्था है। पिछले दिनों सैम्पलिंग बढऩे के बाद निजी लैब से भी जांच करवाई गई थी। कल शाम 6 बजे तक 3 हजार 522 सैम्पल जांच के लिए गए हैं और इनकी जांच कल रात से लेकर आज दिनभर की जाएगी। इसके आंकड़ेरात तक जारी होंगे। अगर सभी सैम्पल की जांच हो जाती है तो संक्रमितों का आंकड़ा बढऩे की संभावना है, क्योंकि कल के 2770 सैम्पल की जांच में 6.24 प्रतिशत पॉजिटिव निकले हैं, जिनकी संख्या 173 हैं। पिछले तीन दिनों से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 प्रतिशत से अधिक आ रहा था जो आज चौथे दिन कम हुआ है। अगर इतने भी मरीज आते हैं तो इनकी संख्या 200 के आसपास हो सकती है।

– आइसोलेशन और क्वारेंटाइन की नई बनेगी गाइड लाइन
पूरे प्रदेश में होम आइसोलेशन के जरिए सबसे अधिक कोरोना मरीजों को इन्दौर में ही स्वस्थ किया गया है। यहां तक कि निजी होटल में भी आइसोलेशन की सुविधा की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आइसोलेशन और क्वारेंटाइन की नई गाइड लाइन जिलों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वहां की परिस्थिति के अनुरूप यह गाइड लाइन इन्दौर की तर्ज पर बनाई जा सके। अभी पांच जिलों में ही सर्वाधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इन्दौर में अभी लगभग 500 कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। दरअसल 70 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव एसिम्टोमेट्रिक यानी बिना लक्षण या बहुत कम प्रभावित मरीज सामने आते हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है और वे आइसोलेशन और क्वारेंटाइन के जरिए ही ठीक हो जाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोरोना की समीक्षा करते हुए नए सिरे से क्वारेंटाइन और आइसोलेशन की गाइड लाइन जारी करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए। इन्दौर में इस मामले में सबसे अच्छा काम हुआ है।

Leave a Comment