3 लाख की ओर अग्रसर लाड़ली बहना का पंजीयन

  • प्रदेश के साथ जिले में भी बन रहा है रिकार्ड-बुधवार तक 2 लाख 91 हजार 534 महिलाओं ने कराया पंजीयन

उज्जैन। विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना में एक और प्रदेश में जहाँ एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने पंजीयन करा लिया है, वहीं उज्जैन में भी 3 लाख का आंकड़ा छूने के लिए अग्रसर है। 20 मार्च के बाद से लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन शुरू हुआ था। शुरुआत में पंजीयन के लिए केंद्रों पर खूब भीड़ लगी थी और केवाईसी के लिए खूब हंगामे भी हुए थे लेकिन अब भीड़ कम होने लगी है। प्रतिदिन 10 हजार महिलाएँ इस योजना में पंजीयन करा रही थी।

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी के अनुसार बुधवार तक 2 लाख 91 हजार 534 महिलाएं इस योजना में पंजीयन करा चुकी है और अभी 12 दिन पंजीयन के बाकी है। हालांकि पंजीयन कराने वाले सेंटरों पर अब भीड़ कम हो चुकी है, फिर भी अभी भी 5000 महिलाएं औसतन जिले में प्रतिदिन पंजीयन करा रही है। मध्यप्रदेश में भी आंकड़ा एक करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। इस योजना में 21 साल से लेकर 62 साल की उम्र तक की महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह सरकार देगी। चुनाव के पहले सरकार महिला वोट बैंक को अपने कब्जे में करने के लिए महत्वकांक्षी योजना लाई है, ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना से भाजपा का महिला वोट बैंक बढ़ेगा और इसके कारण भाजपा की सीट बढ़ सकती है इसीलिए महिलाओं के लिए यह बड़ी योजना लाई गई।

Leave a Comment