लिंक रोड के रहवासियों ने नाली नहीं तो वोट नहीं के लगाए बैनर की नारेबाजी, रोड शो से पहले लगाए बैनर

सिरोंज। छतरी नाके से लेकर बासौदा नाके तक की मुख्य सड़क का निर्माण पिछले साल बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया था। सड़क के दोनों और नाली का निर्माण नहीं किया गया है। सड़क को ऊंचा तो कर दिया गया पर पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं किए गए इससे नाराज होकर लोगों ने नाली नहीं तो वोट के नारे लगाकर शासन प्रशासन के अधिकारियों एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं रूठे हुए मतदाताओं को मनाने का प्रयास चुनाव लड़ा रहे उम्मीदवारों तथा अधिकारियों को के द्वारा किया जाएगा इन लोगों के नाराज होने से वार्ड 10 और तीन प्रभावित होगा सड़क ऊंची होने के कारण दुकानदारों और रहवासियों के घरों में बारिश का पानी भर जाता है।
इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है, इनकी शिकायतों के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। नगर पालिका के अधिकारी उक्त सड़क को। पी डब्लू डी की बता कर अपनी जिम्मेदारी नगर पालिका, एवं नगर पालिका के अधिकारी अपनी सड़क नहीं होने की क्या कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं । जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 2017 में उक्त सड़क को नगरपलिका के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है जिसका पत्र भी विरोध कर रहे लोगों के द्वारा जारी करते हुए बताया कि 2017 में सड़क नगरपालिका के हैंड ओवर कर दी गई थी पर नगर पालिका के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए नाली का निर्माण नहीं करवा रहा है हम लोगों ने मजबूरी में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है हमारी लड़ाई जब तक नाली निर्माण का लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग वोट डालने के लिए नहीं जाएंगे इसके संबंध में जगह-जगह दुकानदारों और रहवासियों ने बैनर भी लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ।

पहलाद रघुवंशी, संजू सहित आदि दुकानदारों रज्ञवासियों ने बताया कि जब सड़क का निर्माण हो रहा था तो उस समय हम लोगों ने अपनी बात रखी तो प्रशासन ने तथा क्षेत्रीय विधायक ने हमारी समस्या को दूर करने की बात कही थी पर 1 साल बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। बारिश के दिनों में हमारी दुकानों तथा घरों में पानी बन रहा है। ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण करके सड़क को और ऊंचा कर दिया इसके कारण बारिश होने पर सीधा पानी हम लोगों की दुकान और घरों में प्रवेश कर जाता है। पानी भरने से हम लोगों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है उक्त क्षेत्र के लोगों के वोट नहीं करने के कारण वार्ड क्रमांक 10 सबसे ज्यादा प्रभावित होगा इसके अलावा वार्ड नंबर 3 के मतदाता शामिल हैं, जिनके द्वारा अपनी समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है यह विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्तिकेय चौहान के रोड शो से पहले करते हुए लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर जगह-जगह नाली नहीं तो वोट के नारे लिखे बैनर लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।

Leave a Comment