अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी पर आई

नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के मोर्चे (inflation front) पर आम आदमी (common man some relief) को थोड़ी राहत मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (retail inflation rate) अगस्त (August) में घटकर 6.83 फीसदी (Decreased to 6.83 percent) पर आ गई है। हालांकि, पिछले महीने जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई थी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई दर अगस्त में घटकर 6.83 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने जुलाई में यह 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 फीसदी थी जबकि जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक देश में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में थोड़ी नरमी और टमाटर के भाव सामान्य होने की वजह से खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में अगस्त महीने के दौरान खुदरा महंगाई 7.02 फीसदी की दर से बढ़ी है जबकि शहरों इलाकों में यह दर 6.59 फीसदी रही है।

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में खाद्य महंगाई दर घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई है, जो जुलाई में 11.51 फीसदी रही थी। सब्जियों की महंगाई दर 26.14 फीसदी पर आ गई है, जो जुलाई में 37.34 फीसदी रही थी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए खुदरा महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

Leave a Comment