खुदरा महंगाई दर सितंबर महीने में घटकर 5.02 फीसदी पर

नई दिल्ली (New Delhi)। खाद्य वस्तुओं के दाम गिरने (fall prices of food items) से सितंबर (September) में खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) घटकर तीन महीनों के निचले (three months’ low ) स्तर 5.02 फीसदी (5.02 percent) पर आ गई है। इससे पिछले महीने अगस्त में खुदरा महंगाई 6.83 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 5.02 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले सितंबर में यह 7.41 फीसदी थी। हालांकि, अगस्त, 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी रही थी।

आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में खाद्य उत्पादों की कीमतें घटने की वजह से खाद्य महंगाई 6.56 फीसदी पर आ गई है, जबकि अगस्त महीने में यह 9.94 फीसदी रही थी। सितंबर में सब्जियों की महंगाई घटकर 3.39 फीसदी रह गई, जो अगस्त में 26.14 फीसदी रही थी। सितंबर में अनाज की महंगाई 10.95 फीसदी रही। ईंधन और बिजली खंड की महंगाई में शून्य से 0.11 फीसदी की गिरावट आई है।

इस तरह खुदरा महंगाई दर जून, 2023 के बाद सितंबर में सबसे कम रही है। जून में यह 4.87 फीसदी रही थी। खुदरा महंगाई दो महीने के अंतराल के बाद फिर से रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में आ गई है। आरबीआई द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है।

Leave a Comment