बुझो तो जाने — आज की पहेली

21 जनवरी 2024

1. अलग-अलग पर एक हीं नाम,
रूप एक सा एक हीं काम ।
कुछ ना बोले लेकिन सुनते संग
हम दोनों के बीच सुरंग ।

उत्तर………कान

2. बारह कदम चलकर रुक जाती,
फिर कोई दूसरी आती ।
ये क्रम सदा बना रहता है,
उसको मनुज क्या कहता है ।

उत्तर………साल

3. एक चीज़ का सस्ता रेट,
लम्बी गर्दन, मोटा पेट ।
पहले अपना पेट भरे,
फिर सबकी प्यास बुझाए ।

उत्तर………..सुराही

Leave a Comment