अभी मैं बिजी,100 दिन बाद लूंगा प्रधानमंत्री पद की शपथ. फिर करना है धमाधम काम: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने दिए आरबीआई को निर्देश

नई दिल्ली।  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आरबीआई (RBI) को तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास धमाधम काम आने वाला है। पीएम मोदी ने आने वाले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने भारत के बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए रिजर्व बैंक की तारीफ भी की है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि अभी 100 दिन मैं चुनाव में बिजी हूं। आपके पास भरपूर समय है। आप सोचकर रखिए, क्योंकि शपथ लेने के दूसरे ही दिन धमाधम काम आने वाला है। दरअसल, पीएम का कहना है किआरबीआई स्पेस, ग्रीन एनर्जी, डिजिटल टेक्नोलॉजी और टूरिज्म क्षेत्र को समर्थन देने के नए रास्ते खोजे। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया भारत आना चाहती है, भारत को देखना और समझना चाहती है।

Leave a Comment