नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक्सीडेंट के अपनी रिकवरी पर बड़ा अपडेट (big update on recovery) दे दिया है. टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों चोट से रिकवरी कर रहे हैं. दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का कार ड्राइव करते हुए भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में वह बाल-बाल बचे थे. बता दें, इसी के चलते वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल (IPL) के इस सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं.
ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) की टीम के साथ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद हैं. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने आगामी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. ऋषभ पंत ने हालांकि अपनी वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर कहा कि मैं अच्छे से रिकवर कर रहा हूं और दिन प्रतिदिन बेहतर महसूस कर रहे हैं.
खराब दौर से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सत्र में ऋषभ पंत की कमी बुरी तरह खल रही है. पंत ने टीम को लेकर कहा कि मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आया था और दिल्ली कैपिटल्स टीम भी यहां है, तो मैं टीम से मिला. बता दें कि पंत ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली के मैच से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि मैंने देखा कि टीम कैसे अभ्यास कर रही है. मुझे इसकी कमी खल रही है लेकिन मेरा दिलोदिमाग टीम के साथ है. मैं उन्हें अगले मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
बता दें कि ऋषभ पंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आए थे. उनके आने से पहले ही दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ ने इस बात की पुष्टी पहले ही कर दी थी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. कार हादसे के बाद ये पहला मौका था जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर दिखाई दिए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved