करोड़ों की मशीन पर दौड़कर तैयार हो रहे है ऋषभ पंत, क्या खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप?

नई दिल्ली: टीम इंडिया (team india) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Star cricketer Rishabh Pant) रिकवरी मोड में चल रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो साल 2024 में फिर से क्रिकेट के मैदान पर (cricket field again in 2024) नज़र आ सकते हैं. ऋषभ पंत लगातार कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, वीडियो और तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी मैच फिट नहीं हैं. इस बीच ऋषभ पंत ने एक और वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो अजीबोगरीब ट्रेडमिल पर दौड़ते नज़र आ रहे हैं.

16 जनवरी को ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वो ट्रेडमिल पर दौड़ते नज़र आ रहे हैं और अपने रिकवरी के बारे में बता रहे है. लेकिन फैन्स का ध्यान इस ट्रेडमिल पर भी गया, क्योंकि ये आम ट्रेडमिल नहीं है जो हम अक्सर देखते हैं. ऐसे में इस ट्रेडमिल में क्या खास है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस ट्रेडमिल को नासा ने डिज़ाइन किया है, ये एक तरह की Anti Gravity Treadmill है, जो कि रिकवरी के लिए बेहतर काम करता है. खासकर स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को जिस तरह की इंजरी होती है, उनके लिए ये मशीन काफी कारगर है. ये आम ट्रेडमिल से काफी अलग है, क्योंकि इस पर दौड़ते हुए शरीर चारों ओर से घिर जाता है.

capstonept.com के मुताबिक, इस मशीन के जरिए हिप इंजरी, घुटने से जुड़ी इंजरी से रिकवर होने में मदद मिलती है. इसके अलावा भी इस मशीन से जुड़े अन्य फायदे हैं. कुछ वेबसाइट पर इस ट्रेडमिल की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार, 4 से 7 करोड़ रुपये तक बताई गई है. यानी ऋषभ पंत रिकवरी के लिए सिर्फ बेजोड़ मेहनत ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि करोड़ों रुपये बहा भी रहे हैं.

बता दें कि ऋषभ पंत का 31 दिसंबर, 2022 को रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. अब जाकर उम्मीद लग रही है कि ऋषभ पंत वापसी कर सकते हैं, बीच में इस तरह की जानकारी थी कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से वापसी करेंगे. हालांकि, अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है.

Leave a Comment