गांधी नगर मेट्रो स्टेशन के लिए रोड डायवर्शन प्लान तैयार

साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में आएगी और भी तेजी, ट्रैफिक डायवर्शन के लिए दोनों तरफ के सर्विस रोड किए तैयार

इंदौर। गांधी नगर मेट्रो स्टेशन (Gandhi Nagar Metro Station) का निर्माण किया जाना है, जिसके चलते सुपर कॉरिडोर के 300  मीटर के हिस्से को बंद कर ट्रैफिक डायवर्शन दोनों तरफ की सर्विस रोड पर होगा। साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर निरंतर काम चलेगा, जिसके चलते प्राधिकरण ने डायवर्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। एक तरफ सीमेंट कांक्रीट, तो दूसरी तरफ डामर की सडक़ बनाई गई है। 15-16 दिसम्बर से यह डायवर्शन प्लान लागू कर दिया जाएगा। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने अभी रविवार को ली समीक्षा बैठक में इसके निर्देश भी दिए। साथ ही जहां पिलर निर्माण और सेगमेंट लॉन्चिंग का काम हो गया वहां के बेरीगेट्स भी हटाने को कहा। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले साढ़े 5 किलोमीटर के हिस्से पर मेट्रो का ट्रायल रन लिया जाना है, जिसके लिए 24 ही घंटे काम चलेगा।

सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर गांधी नगर से लेकर चंद्रगुप्त चौराहा, एमआर-10 और वहां से सायाजी, रेडिसन होते हुए रोबोट चौराहा तक इन दिनों मेट्रो का काम चल रहा है। लगभग साढ़े 5 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर भी निर्मित होना है, जिस पर अगले साल ट्रायल रन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप लिया जाना है। गांधी नगर से लेकर प्राधिकरण के 8 लेन फ्लायओवर के कुछ पहले तक इस प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अब रात-दिन यानी 24 ही घंटे तेज गति से काम किया जाएगा। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने कल मेट्रो प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी, जनरल कंसल्टेंट और कॉन्ट्रैक्टर्स रेल विकास निगम, दिलीप बिल्डकॉन सहित निगमायुक्त प्रतिभा पाल मौजूद रही। श्री सिंह ने आपसी सामंजस्य के जरिए निर्माण कार्य के लिए आवश्यक 24 प्रायोरिटी डिजाइन को इस माह के अंत तक ही प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश भी दिए। लॉजिस्टिक चैन प्रबंधन, वेंडर सप्लाय प्रबंधन पर जोर देते हुए सभी कॉन्ट्रैक्टर्स के प्रमुखों के साथ सीधा सम्पर्क रखने को भी कहा। साथ ही चंद्रगुप्त चौराहा से बापट चौराहा तक के सौंदर्यीकरण, गांधी नगर मेट्रो स्टेशन के पास डायवर्शन रोड को समुचित तरीके से विकसित करने के भी निर्देश एमडी श्री सिंह ने दिए। लगभग साढ़े 5 किलोमीटर के तय किए गए प्रायोरिटी कॉरिडोर पर तेज गति से काम चल रहा है।

Leave a Comment