रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, मैट एबडेन के साथ मेंस डबल्स में बने वर्ल्ड नंबर-1

– Australian Open के सेमीफाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन टेनिस स्टार (Indian tennis star) रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने इतिहास रच (created history) दिया है. दरअसल, रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और मैट एबडेन (Matt Ebden) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने क्वार्टरफाइनल मैच 6-4, 7-6 (7-5) से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, इस जीत के बाद रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं।

अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को हराया
ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन के सामने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी थे. लेकिन रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने विपक्षी खिलाड़ी को कोई मैका नहीं दिया. मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. साथ ही मेंस डबल्स में वर्ल्ड रैंकिंग्स में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन टॉप पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैट एबडेन ने नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कूलहोफ और मेकटिक की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 7-6 7-6 से जीत दर्ज की. वहीं, अब क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हरा दिया है।

Leave a Comment