रॉस टेलर ने रचा इतिहास,तीनों प्रारुपों में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

तौरंगा। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया है। टेलर न्यूजीलैंड के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेलर का यह 438 वां मैच है।

 इससे पहले,यह रिकॉर्ड अनुभवी स्पिनर डैनियल विटोरी के नाम था। विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 437 मैच खेले हैं। इस सूची में तीसरे नम्बर पर ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने 432 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मैकुलम के बाद स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 392 मैच खेले हैं।

 बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि पहले ही ओवर में टॉम लाथम को शाहीन अफरीदी ने आउट कर दिया। समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 42 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 33 और टेलर 36 रन बनाकर नाबाद हैं। 

Leave a Comment