कुबेरेश्वर धाम में अब सालभर मिलेंगे रुद्राक्ष, प्रदीप मिश्रा ने किया ऐलान

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) में स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंच गई, जिसके चलते पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने ऐलान किया है कि अब महोत्सव के बजाय सालभर रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे। क्योंकि वाहनों की लंबी-लंबी लाइनों की वजह से इंदौर-भोपाल हाईवे (Indore-Bhopal Highway) पर भी लंबा जाम लग गया। जबकि रूद्राक्ष के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि रुद्राक्ष महोत्सव में उम्मीद से कही ज्यादा भीड़ पहुंच गई। आलम यह हुआ कि सारी व्यवस्थाएं चौपट गईं, लाइन में लगने की वजह से कई लोग बीमार हो गए, इसके अलावा लाइन इतनी ज्यादा लंबी हो गई कि रुद्राक्ष बांटना मुश्किल हो गया। रुद्राक्ष वितरण में लाखों की संख्या में भक्त पहुंच गए, पं प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यहां पर सुबह 10 बजे से लेकर 7 बजे तक खाने की भी व्यवस्था की जा रही है, मेरी यही कामना है कि भगवान भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूरी करें, लेकिन कुछ अव्यस्थाएं हो जाती है, जिसके लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं।

बताया जा रहा है कि दो दिनों में लगभग 5 लाख रुद्राक्ष बांटे गए हैं, श्रद्धालुओं की भारी संख्या होने की वजह से बैरिकेडिंग टूट गई, जिसकी वजह से समिति ने रूद्राक्ष का वितरण बंद कर दिया गया था। रुद्राक्ष लेने पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं। लाखों की इस भीड़ में कई श्रद्धालु बीमार पड़ गए हैं तो कुछ श्रद्धालु लापता भी बताए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इंदौर से लेकर भोपाल तक के हाईवे पर 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में करीब 2 लाख से ज्यादा लोग फंस गए थे।

Leave a Comment