राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हुई ‘रन फॉर लीगल एड’

दौसा । राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना (Establishment of Rajasthan High Court) के 75 वर्ष पूरे होने पर (On Completion of 75 Years) ‘रन फॉर लीगल एड’ (‘Run for Legal Aid’) हुई (Held) ।

 

राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रन फॉर लीगल एड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज सुबह जिला न्यायालय परिसर से किया गया । जिला एवं सैशन न्यायाधीश राजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया । दौड़ प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी, पीएलबी एवं उनके परिवारजनों ने भाग लिया । यह दौड़ कोर्ट परिसर से सोमनाथ सर्किल होते हुए वापस कोर्ट परिसर में आकर समाप्त हुई ।

 

अधिकारियों द्वारा ’एसेस जस्टिस फॉर ऑल (न्याय सब के लिए) का संदेश देने के लिए दौड़ प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व एयर बैलून भी लॉच किए गए । दौड प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम सतवीर सिंह गुर्जर, द्वितीय महेश, तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे। महिला वर्ग में प्रथम चारू पालावत व किरण मीणा, द्वितीय रिषा, तृतीय स्थान पर बांदीकुई एसीजेएम प्रीति चौधरी रहीं ।

 

बाल वर्ग में प्रथम ईशांक शर्मा, द्वितीय आर्यन शर्मा तथा तृतीय स्थान दिवांशी शर्मा ने प्राप्त किया।विजेताओं को जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रेमलता सैनी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment