भारतीय राजनेता को उड़ाने के साजिशकर्ता इस्‍लामिक स्‍टेट के फिदायीन को रूस ने पकड़ा


मॉस्को । भारतीय राजनेता (Indian Politician) को उड़ाने के (To Blow up) साजिशकर्ता (Conspirators) इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के एक फिदायीन (Fidayeen) को रूस (Russia) ने पकड़ा (Arrested) । रूसी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रशियन फेडरल सिक्योरिटी सर्विस की तरफ से जारी बयान का हवाला देते हुए कहा कि एफएसबी ने खूंखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का एक फिदायीन पकड़ा है, जो एक सुसाइड बोम्बर है और भारत सरकार में अहम भूमिका निभाने वाली किसी बड़ी शख्सियत को उड़ाने की फिराक में था।

रूसी फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी की पहचान की, जिसके बाद एफएसबी ने उसको हिरासत में ले लिया। एजेंसी ने बताया कि आतंकी की पहचान मध्य एशियाई देश के एक मूल निवासी के रूप में हुई है। वह तुर्की में अप्रैल से जून तक था। यहां उसे सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग दी गई थी और टेलीग्राम के जरिए वह आईएस से जुड़ा था।

बता दें कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी पर भड़के विवाद के बाद इस्लामिक स्टेट ने भारत पर हमले की धमकी दी थी। इस घटना से एक दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब को दहलाने की साजिश रचने की आशंका जताई थी। अलर्ट के मुताबिक, आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं।

Leave a Comment