हिंदू नववर्ष पर कचरा गाड़ी में डाला भगवा झंडा, विरोध में RSS ने कर दिया चक्का जाम

जबलपुर: जबलपुर में भगवा झंडा उतारने को लेकर लोगों आक्रोश फैल गया और झंडे उतार रहे नगर निगम कर्मचारियों को लोगों ने खदेड़ दिया. मामला शहर के मुख्य बाजार बड़े फुहारे इलाके का है. जहां चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से शहर में भगवा झंडे लगाए हुए थे लेकिन नगर निगम कमिश्नर के आदेश के बाद नगर निगम की टीम सभी झंडे को उतारने के लिए पहुंच गई. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों का भारी विरोध देखने को मिला.

कचरा गाड़ी में डाला भगवा झंडा
हिंदूवादी संगठनों का भारी विरोध उस समय देखने को मिला जब नगर निगम के कर्मचारी भगवा झंडा को उतारकर कचरे की गाड़ी में डाल रहे थे. स्थानीय लोगों ने जैसे ही नगर निगम कर्मचारियों की इस कार्रवाई को देखा, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों को मौके से खदेड़ दिया.

भारी विरोध और नारेबाजी हुई
दरअसल सफाई कर्मियों द्वारा भगवा ध्वज हटाए जाने पर RSS कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. संगठन के कार्यकर्ता इसे हिंदू धर्म का अपमान बता रहे हैं. इस घटना के आक्रोश में कर्मचारियों ने निगम कर्मियो को मौके से भगा दिया और नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही चक्काजाम में देखने को मिला. भारी विरोध प्रदर्शन देख मौके पर पहुंचे एसडीएम को लोगों ने लौटा दिया. हालांकि लोग कलेक्टर और निगमायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग कर माफी मांगने की जिद पर अड़े हैं.

Leave a Comment