इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शराब ठेकेदार को गोली मारने वाले सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर ने किया सरेंडर

पुलिस बोली नेपाल भागने से पहले पकड़ा
इंदौर। शराब अहातों (Liquor premises) को लेकर ठेकेदार अर्जुन ठाकुर (Arjun Thakur) को सिंडिकेट (Syndicate) के ऑफिस में गोली मारने वाले दो बदमाशों सतीश भाऊ (Satish Bhau) और चिंटू ठाकुर (Chintu Thakur) ने नाटकीय ढंग से सरेंडर (surrender) कर दिया। हालांकि विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) कह रही है कि दोनों आरोपियों को भोपाल (Bhopal) बायपास से पकड़ा है।


ये नेपाल जाने की फिराक में भाग रहे थे, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जैसे ही दोनों अपराधियों को पता चला कि उनकी संपित्त तोड़ी जाएगी तो वे पेश होने के लिए छटपटाने लगे। पुलिस (Police) ने उनके रिश्तेदारों और एक आरोपी की महिला मित्र को थाने में बैठाकर दबाव भी बनाया था। इसके बाद दोनों आरोपियों की पहले योजना थी कि कनाडिय़ा थाने में हथियार के साथ पेश हो जाएं, लेकिन फिर एकाएक योजना को बदलते हुए विजय नगर पुलिस (Police) के सामने सरेंडर हुए। पुलिस (Police) जल्द ही तीसरे आरोपी हेमू ठाकुर को भी गिरफ्तार ( arrested) करने की बात कह रही है। उसकी तलाश में भी एक टीम भेजी गई हैं, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही हेमू ठाकुर भी पेश होने वाला है।

Share:

Next Post

बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी के खिलाफ मुस्लिम शख्स ने रखा 72 घंटे का रोजा

Wed Jul 21 , 2021
कोलकाता। आज देशभर में ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। मगर इस बीच बंगाल में एक मुस्लिम शख्स ऐसा भी है, जो ईद पर जानवरों की कुर्बानी को बंद करने को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। दरअसल, कोलकाता के 33 वर्षीय अल्ताब हुसैन ने ईद पर जानवरों की कुर्बानी के […]