सऊदी अरब की मॉडल अल-काहतानी ने दुनिया से बोला झूठ

दुबई (Dubai)। सऊदी अरब की मॉडल अल-काहतानी (al-qahtani) इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रही हैं. मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (Miss Universe Organization) ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 73वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब भाग नहीं लेगा. ऑर्गनाइजेशन ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि सऊदी अरब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है. साथ ही संस्था ने इसका भी खंडन किया है कि ‘सऊदी की मॉडल अल-काहतानी पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी का प्रतिनिधित्व करेंगी.’


सऊदी की मॉडल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद दावा किया था कि वह साल 2024 में सऊदी अरब की तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. अब प्रतियोगिता कराने वाली संस्था ने ही अल-काहतानी के दावे का खंडन किया है. संस्था की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने वाले देशों के प्रतिभागियों का चयन एक सख्त प्रक्रिया है, जिन्हें हमारी शर्तो और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करता होता है. प्रत्येक देश का चयन पहले से बनाए गए नियमों के आधार पर होता है. इस प्रक्रिया में प्रतियोगियों के चयन निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है. हम स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि सऊदी अरब में किसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है. इस बारे में किसी भी तरह के दावे झूठे और भ्रामक हैं.’

बयान में कहा गया है कि ‘सऊदी अरब अभी उन देशों में ही शामिल नहीं है, जो इस साल होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हैं. हम इस समय संभावित उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय निदेशक को नियुक्त करने के लिए एक जांच प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.’

Leave a Comment