14 राज्यों के 26 अधिकारियों की सफाई पर पाठशाला

20 करोड़ का अनुदान केन्द्र ने सेंटर निर्माण के लिए दिया, आईआईएम इंदौर में पहली बैच का हुआ शुभारंभ… निगम के प्रोजेक्ट भी देखे
इंदौर।  आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने जल, स्वच्छता और सफाई को लेकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) तैयार किया है, जिसके लिए लगभग 20 करोड़ रुपए का केन्द्र के आवास और शहरी मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) से अनुदान प्राप्त हुआ। इसकी पहली बैच अभी कल से शुरू की गई और महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) भी इस अवसर पर मौजूद रहे। आईआईएम के निर्देशक प्रोफेसर हिमांशु राय के मुताबिक इस पहली बैच में 14 राज्यों के 26 अधिकारी शामिल हैं, जिसमें निगमायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैं।

आईआईएम इंदौर ने अपशिष्ट प्रबंधन और वॉश (वॉटर, सैनिटेशन और हाइजीन – जल, स्वच्छता और सफाई) पर केन्द्रित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, अन्वेषण के पहले बैच की शुरुआत 31 जुलाई, 2023 को की। प्रो. हिमाँशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर ने बैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इंदौर के माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव विशेष अतिथि रहे। अपने वक्तव्य में प्रो.हिमाँशु राय ने जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सहयोगात्मक भागीदारी के माध्यम से इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपना स्थान बनाए रखने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सफलता की कुंजी सहयोग में निहित है और प्रतिभागियों से हंसों से सीखने का आग्रह किया। वहीं आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने बताया कि स्वच्छता में छटी बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में भारतीय प्रबंधन संस्थान के अन्वेंशण आईआईएम इंदौर के लिए अनुकुलित प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत देश के 18 से अधिक राज्यो के निगम आयुक्त व सीएमओ ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया तथा इंदौर के सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की।

Leave a Comment