सीमा हैदर 645 किमी पैदल चलकर करना चाहती है रामलला के दर्शन, योगी सरकार से मांगी इजाजत

नोएडा (Noida) । पाकिस्तान (Pakistan) से भागकर अपने प्रेमी के पास आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) अब खुद को हिंदू बताती है। भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दिखने वाली सीमा हैदर अब रामलला (Ramlala) का दर्शन करने के लिए अयोध्या (Ayodhya) जाना चाहती है। कई बार इसके लिए इच्छा जाहिर कर चुकी सीमा हैदर ने अब सरकार से इजाजत मांगी है। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश में जुटे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने कहा है कि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

सीमा हैदर ने कहा कि वह सचिन और पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहती है। वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से अयोध्या तक पैदल ही जाना चाहती हैं। बता दें कि नोएडा से अयोध्या तक की दूरी करीब 645 किलोमीटर है। यदि सीमा को अयोध्या जाने की इजाजत मिलती है तो उसे कई दिनों तक पैदल चलते हुए यह दूरी तय करनी होगी। सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वरिष्ठ वकील एपी सिंह ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए अनुमति लेने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वैलेंटाइन डे पर सुंदरकांड पाठ
पाकिस्तानी भाभी नाम से मशहूर हो चुकी सीमा हैदर वैलेंटाइन डे पर भी आस्था में लीन दिखी। सीमा ने अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इससे पहले भी कुछ मौकों पर सीमा हैदर सुंदरकांड पाठ में शामिल हो चुकी है। सीमा हैदर खुद को अब हिंदू बताती है। उसका कहना है कि पाकिस्तान में रहते हुए भी उसे हिंदू पर्व-त्योहार बहुत पसंद थे और चुपके से इन्हें निभाती थी। 15 अगस्त, 26 जनवरी हो या होली-दिवाली सभी हिंदू पर्व त्योहार को वह उल्लास के साथ मनाती है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा करती है। सीमा हैदर की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हो चुकी है।

Leave a Comment