स्व. पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी का 23वां पुण्य स्मरण दिवस मनाया गया

जबलपुर। विधायक, पूर्व मंत्री, जबलपुर के प्रिय स्व. पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी की 23 वीं इस स्मरण दिवस निर्भय दिवस गौरवपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दमोह नाका चौक पर पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी की मूर्ति स्थल पर आयोजित स्मरण दिवस के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर अन्नू, पूर्व जेडीए अध्यक्ष विनोद मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष रिंकू बिज की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, श्रीमती वर्षा मनोज सेन, श्रीमती भापकर व श्रीमती मधुबाला ने सहभागिता दी। महापौर जगत बहादुर ने उनकी सेवा व समर्पण का स्मरण करते हुए उन्हें जबलपुर विकास का इतिहास पुरुष बताया।


साथ ही साथ महापौर जी ने आगे आने वाले सभी महाराज की स्मृति के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता एवं भव्यता प्रदान करने की इच्छा जाहिर की। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू बिज पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी का जनता के प्रति लगाव एवं अपनी निर्भीकता के बारे में बताते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी कार्यक्रम के दूसरे चरण में पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर के उद्धान में स्थित उनकी मूर्ति पर क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में महापौर ने पुष्प माला से महाराज के प्रति अपना समर्पण प्रस्तुत किया। इस दौरान पंडित अनिल तिवारी, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी, अजय तिवारी, शिवम तिवारी व कार्यक्रम के संयोजक द्वव रवि गुप्ता जी व राजेश पाठक ने।

Leave a Comment