चरक अस्पताल में सनसनी.. ऑपरेशन के बाद कोरोना की मरीज महिला रात में गायब हुई

  • सुबह से आरआर टीम उसकी खोज में निकली-कल सुबह ऑपरेशन के बाद रिपोर्ट आई थी पॉजीटिव

उज्जैन। बीती रात चरक अस्पताल से एक महिला जो कि कोरोना पॉजीटिव थी, वह गायब हो गई और आरआर टीम उसे तलाश करने नरवर के समीप गई है। महिला ने नसबंदी का ऑपरेशन कराया था तथा उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। चरक अस्पताल में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ सुबह नसबंदी ऑपरेशन करा चुकी एक महिला की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद चरक अस्पताल प्रबंधन महिला को माधव नगर कोविड हॉस्पिटल रैफर करने की तैयारी में जुट गया। इसके बाद जब जानकारी देने के लिए अस्पताल का स्टॉफ महिला के वार्ड में गया तो वह जा चुकी थी। रेपिड रिस्पाँस टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन से पहले चरक अस्पताल में सभी महिला मरीजों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

रिपोर्ट आने में समय लगने के कारण जाँच के बाद उक्त महिला का मंगलवार को टीटी ऑपरेशन कर दिया गया था। इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। कल रात को उक्त महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उक्त महिला नरवर के समीप सेमलिया गाँव की रहने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला को जैसे ही पता चला कि उसकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है तो वह अस्पताल के स्टॉफ को बगैर बताए पति के साथ चरक अस्पताल से गायब हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि उक्त महिला को तलाशा जा रहा है तथा आज सुबह से इसकी खोज के लिए रैपिड रिस्पाँस टीम नरवर के पास सेमलिया गाँव के लिए निकल पड़ी थी। अस्पताल प्रबंधन का यह भी कहना है कि महिला के खिलाफ थाने में भी शिकायती आवेदन दिया जा रहा है। इधर इस घटना के बाद से चरक अस्पताल के स्टॉफ जिन्होंने महिला का नसबंदी ऑपरेशन किया है, उनमें हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी स्टाफकर्मियों तथा वार्ड में महिला के आसपास के अन्य मरीजों की भी कोरोना जाँच कराई जाएगी।

Leave a Comment