पाकिस्तान में इंसानियत शर्मसार, मौत के बाद भी बेटियों के साथ दुष्कर्म, परिजन कब्र पर ताला लगाने को मजबूर

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान कर देने वाले सामने आया है. जिसको पढ़कर आपके पैरों के नीचे की जमीन (Earth) खिसक सकती है. यहां कई पैरेंट्स ने अपनी बेटियों की कब्र पर ताला लगा दिया है. इसकी पीछे की वजह ये है कि वो अपनी मृत बेटियों (dead daughters) को रेप से बचाने के लिए ये सब कर रहे है. वहां की एक मीडिया रिपोर्ट डेली टाइमस के अनुसार देश में मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के केस लगातार बढ़ रहे है. बता दें डेली टाइम्स की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हर दो घंटे में एक महिला के साथ रेप के मामले सामने आ रहे है. लेकिन मृत लड़कियों के साथ रेप के केस काफी शर्मनाक हैं.

“द कर्स ऑफ गॉड, व्हाई आई लेफ्ट इस्लाम” बुक की राइटर हारिस सुल्तान ने इस तरह के घृणित कृत्यों के लिए कट्टरपंथी इस्लामवादी मानसिकता को दोषी बताया हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान ने यौन कुंठित समाज को तैयार किया है. लोग अपने मृत बेटियों को बचाने के लिए कब्र पर ताले लगा रहे हैं जो कि शर्मनाक है.

नेक्रोफीलिया (मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध) का सबसे पहला मामला 2011 में निजामबाद आया था. यहां कब्रों की रखवाली करने वाले रिजवान नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पुलिस को दिए गए बयान में बताया था कि उसने 49 महिला शवों के साथ रेप किया था.

मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट ने बयान जारी कर बताया था कि पाकिस्तान में 40% से ज्यादा महिलाओं कभी न कभी हिंसा का शिकार हुई है. हालांकि इस मामले में पाकिस्तान सरकार का अभी तक कोई बयान सामनें नहीं आया है. वहीं रेप के केस को बढ़ता देख वहां के परिवार वालों ने क्रब पर लोहे के गेट लगाकर उस पर ताला लगा दिया है. लेकिन पर क्रबों के साथ रेप के मामले लगातार बढ़ रहे है.

Leave a Comment