आसनसोल से जीते शत्रुघ्न ने ममता को बताया नेशनल लीडर, 2024 चुनाव को लेकर भी बोले सिन्हा

कोलकाता: टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (TMC Candidate Shatrughan Sinha) ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Asansol Lok Sabha by-Elections) में जीत के बाद इसका क्रेडिट सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), तृणमूल कांग्रेस और आसनसोल की जनता को दिया है. उन्होंने कहा ‘खेला होबे’ का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि, इससे पहले कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन के साथ गड़बड़ की गई थी लेकिन यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं.

सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ की और उन्हें बड़ा राष्ट्रीय नेता बताया. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश की लोकप्रिय और पसंदीदा लीडर हैं. वे 2024 के लोकसभा चुनावों में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, वे बिहार समेत जहां भी जाएंगी, हम उनके साथ साथ रहेंगे. आसनसोल और बालीगंज उपचुनावों में मिली जीत के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दोनों सीटों के मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, यह मतदाताओं की जीत है और लोगों ने टीएमसी के “मां, माटी और मानुष” की विचारधारा पर विश्वास जताया है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat) और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 2 लाख से भी ज्यादा मतों से जीते और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को हराया. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सु​प्रियो ने माकपा प्रत्याशी सायरा शाह हलीम को 19,908 मतों से शिकस्त दी.

कभी सालों तक बीजेपी में नेता से केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. हालांकि वे कांग्रेस में ज्यादा समय तक नहीं रहे और मार्च 2022 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली. हैरानी की बात है कि पार्टी में शामिल होने के बाद टीएमसी ने उन्हें आसनसोल लोकसभा सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया.

Leave a Comment