6 योजनाओं से शिव ‘राज’ ने ढाई करोड़ से अधिक मतदाताओं को बना लिया अपना

  • शिवराज सरकार का महिला वोटर्स पर फोकस, महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही शिवराज सरकर

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार हर वर्ग को साधने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। खास तौर पर सरकार का फोकस महिला पर है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख से अधिक महिला मतदाता है। महिला मतदाताओं की यह संख्या किसी भी चुनाव को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाती हैं। यही कारण है कि शिवराज सरकार इस बार महिला मतदाताओं पर खासा फोकस कर रही है। लाडली बहना योजना को मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि इसके अलावा शिवराज सरकार महिलाओं के बीच अपना जनाधार को बढ़ाने के लिए पूर्व से कई योजनाएं चला रही है।
मध्य प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी करवाने के लिए शिवराज सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चला रही है। योजना के तहत सरकार जरूरतमंद बेटियों की शादी का खर्च शिवराज सराकर उठाती है। इस योजना के तहत शिवराज सरकार बेटियों का विवाह करवाती है। साथ ही उन्हे आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है।

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं (जन्म से 1 वर्ष तक के लिए) नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क औषधि, सामग्री, परिवहन, भोजन और जांच की सुविधा दी जाती है।

जननी सुरक्षा योजना
जननी सुरक्षा योजना के तहत शासकीय और निजी अस्पताल में प्रसव कराने पर ग्रामीण गर्भवती महिला को 1400 रुपये और शहरी गर्भवती महिला को 1 हजार रुपये दिए जाते हैं। महिला के साथ आने वाले अटेंडर को भी ग्रामीण क्षेत्र में 350 रुपये और शहरी क्षेत्र में 200 रुपये दिए जाते हैं। वहीं परिवहन के लिए 250 रुपये दिये जाते हैं

मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना
इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाली 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और जीवन निर्वाह के लिए प्रतिमाह 600 रुपये की पेंशन दी जाती है। इसके अलावा युवतियों के लिए भी शिवराज सरकार द्वार कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें हाल में लागू की गई स्कूटी योजना भी शामिल है।

मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना
मध्य प्रदेश में रहने वाली विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत विवाह करने वाली विधवा महिलाओं को सरकार दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना के तहत शिवराज सरकार हर माह महिलाओं को 1 हजार रुपये देती है। सरकार की यह योजना चुनाव के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने सावन माह में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बड़ी घोषणा की है। साथ ही अक्टूबर माह से महिलाओं को 1250 रुपये देने की बात कही है।

महिला सशक्तिकरण योजना
योजना के तहत विपत्तिग्रस्त पीडि़त अथवा कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है।प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को प्रशिक्षण शुल्क,आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Comment