राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में UP का प्रतिनिधित्व करेंगे वाराणसी के शिवेश और खुशी

वाराणसी (Varanasi)। वाराणसी के कानीनजुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी (Kaninjuku R. B. Martial Arts Academy) के छात्र शिवेश शर्मा और खुशी मजुमदार देहरादून में 8 से 12 मई तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (National Karate Competition) में उत्तर प्रदेश (UP) का प्रतिनिधित्व करेंगे।


अकादमी के मुख्य कोच अरविंद कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिवेश और खुशी ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में 20 और 21 अप्रैल 2024 को आयोजित कैडेट, जूनियर, अंडर 21 और सीनियर राज्य कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जिससे दोनों का चयन उत्तर प्रदेश की कराटे टीम में हुआ।

उन्होंने कहा कि कैडेट, जूनियर, अंडर 21 और सीनियर राज्य कराटे चैंपियनशिप में उनके अकादमी के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 09 ने पदक जीते। पदक विजेताओं में शिवेश और खुशी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि भूमि राय, तन्मय, अदिति सोनकर ने रजत और शिवानी गुप्ता, अनुष्का कुमारी, वैदिक सिंह और वैष्णवी तिवारी ने कांस्य पदक जीता।

Leave a Comment