शिवपुरीः दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या, दो घायल

भोपाल (Bhopal)। जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरामपुर में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में विवाद (dispute between two parties) के बाद खूनी संघर्ष (bloody conflict) में तीन लोगों की हत्या (Three people killed) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका ग्वालियर में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा समेत हत्या (murder with violence) के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि खूनी संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग हुई। पथराव और गोली चलने से दोनों गुटों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पहले नरवर और फिर ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को ग्वालियर में एक महिला और दो युवकों की मौत हो गई। हिंसा के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। शिवपुरी के एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद हैं।

करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि योगेंद्र उर्फ गोला पुत्र मुन्ना भदौरिया का गांव के ही दिनेश कुशवाह से दो माह पहले विवाद हो गया था। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी। इसी को लेकर शुक्रवार को वोटिंग के बाद देर रात दोनों परिवारों के युवकों में विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद ही दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों गुटों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में कुशवाह समाज के एक युवक को गोली लगी। इस खूनी संघर्ष के दौरान हुई आगजनी में एक बोलेरो कार भी जलकर राख हो गई।

उन्होंने बताया कि खूनी संघर्ष में मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशा देवी उम्र 55 वर्ष, भाई लक्ष्मण और हिमांशु सेंगर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अतिरिक्त मुन्ना भदौरिया के दो बेटे राजेंद्र भदौरिया और भोला भदौरिया घायल हुए थे। सभी घायलों को पहले नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। इस झगडे़ में मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशादेवी और आशादेवी के भतीजे हिमांशु सेंगर और लक्ष्मण भदौरिया की ग्वालियर में मौत हो चुकी है। कुशवाह परिवार के सदस्यों का उपचार भी ग्वालियर के अस्पताल में जारी है।

एसडीओपी मुकाती ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर बलवा सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। एक पक्ष के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अब हत्या की धारा बढ़ाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment