शिवराज बड़े नेता, बड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगे: JP नड्डा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वरिष्ठों को दरकिनार कर नए चेहरों को सीएम बनाने पर पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं को उनके कद के हिसाब से पार्टी जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी। उन्होंने राजस्थान और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और शिवराजसिंह चौहान का नाम लेते हुए कहा कि यह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। इनका कद बड़ा है और इन्हें इन्हीं के कद के हिसाब से काम सौंपा जाएगा।

नड्डा ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इन बड़े नेताओं को पहले ही विश्वास में लिया गया था कि पार्टी एक नए दौर से गुजर रही है और इसमें आपका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान करती है। उन्हें ऊंचाई तक पहुंचाती है तो हम वरिष्ठों को कैसे दरकिनार कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद कल पहली बैठक में 5 बड़े निर्णय लेने के बाद आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी विभाग प्रमुखों की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विभागों के एसीएस और कमिश्नर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री इन सभी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।

कल शपथ समारोह के बाद लौटते समय शिवराज को समर्थकों ने इस कदर घेर लिया कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल वहां से निकाला। समर्थक खुद को भानजा बता रहे थे और मामा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

Leave a Comment